राजस्थान में दलित छात्र की पिटाई के दौरान मौत से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ में आक्रोश,कैंडिल मार्च कर दी श्रद्धांजलि
1 min readराजस्थान में दलित छात्र की पिटाई के दौरान मौत से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ में आक्रोश,कैंडिल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। अभी हाली में राजस्थान के जालौर में 9 वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के ही स्कूल के अध्यापक ने मारा पीटा था जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही भीम आर्मी के संस्थापक/चीफ चंद्रशेखर आजाद को जब जानकारी प्राप्त हुई, तो 18 अगस्त को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान के जालौर जाने का एलान कर दिया था। तभी से प्रदेश के सभी भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर सदन तक इंद्र कुमार के न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अकबरपुर अम्बेडकर प्रतिमा से लेकर पटेल नगर चौराहा तक बुधवार की शाम 7:00 बजे कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। आजाद समाज पार्टी” कांशीराम” के जिला प्रभारी सूरज कप्तान ने कहा की आजादी के 75 वर्ष बाद भी दलितों के साथ छुआछूत की भावना में राजस्थान के जालौर में मटकी से पानी पीने पर 9 वर्षीय इंद्र कुमार मेघवाल के स्कूल के ही अध्यापक छैल सिंह द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई, यह हम सब बहुजनों लिए अपूर्ण क्षति हुई है, हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र बहादुर, डॉ रामशकल निषाद,पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत नवनीत कुमार, इंद्रजीत अम्बेडकर, बृजेश अम्बेडकर, नंदलाल भारती, राज भारती, डीके रेनू, एआईएम जिलाध्यक्ष मुराद अली,अवनीश भारती, एडवोकेट परसुराम पटेल,जिला उपाध्यक्ष मनीष आज़ाद, विवेक शाही,विनोद कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।