---Advertisement---

हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वाधीनता दिवस

1 min read

हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वाधीनता दिवस

अंबेडकरनगर। यौमे आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नगर के मुहल्ला मीरानपुर में मेहदी एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक सैयद मेहदी रजा, प्रधानाचार्य अली रहबर तकवी एवं यूनिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कल्बे हसन के दिशा निर्देशन में झंडारोहण के उपरांत विविध कार्यक्रम के आयोजन हुए। इमामबाग-अब्दुल्लाहपुर स्थित मदरसा जमाल अहमद स्मारक विद्यालय में प्रबंधक हाजी मुंताजिम अली द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि अधिवक्ता फैजान अहमद अंसारी ने बच्चो को स्वतंत्रता दिवस के बाबत विस्तृत जानकारी दिया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार अनीस नेशनल इंटर कॉलेज पहितीपुर में प्रबंधक मुहम्मद अनीस खां झंडारोहण किया। इसके अलावा जीनत अनीस नेशनल एकेडमी, मदरसा जहीर अमीरूल उलूम, मदरसा यासीन अनीस पब्लिक स्कूल माधवपुर में झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की दिलकश प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं खूब वाहवाही लूटी‌। जबकि हजरत सानिए जहरा स्मारक बालिका उच्च विद्यालय मदारपुर में प्रबंधक एहसानुल हसन किरमानी ने झंडारोहण के बाद कहा कि कौमी परचम हमारी आन, बान और शान ही नहीं बल्कि जान भी है, राष्ट्र रक्षा के लिए कोई भी बलिदान कमतर होगी। अर्चना राजभर, फात्मा बेगम, शैलपुत्री, हाजरा, सारिका पांडेय, इरम, प्रियंका मौर्य, शहरीन, अंजली, सफिया, आंचल, तूबा, गौरी, तस्कीन आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक बादामा वर्मा, शिक्षक राम उजागिर वर्मा, तिलकराम वर्मा व कदीर हुसैन, रामशंकर, अख्तर मेहदी, रामअजोर, जीशानुल किरमानी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसी प्रकार जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नगर के बीएनकेबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मार्ग स्थित शिविर कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। जिसमें मुहम्मद अरशद खान, गिरिजा शंकर सिंह, नवीन जान,देवानंद शर्मा, संदीप जान, अरविंद मिश्रा, जाबिर, संतोष मिश्रा, सैदू इत्यादि शामिल थे।
चकबुलाकी-सिकंदरपुर स्थित मस्जिद इमाम हुसैन के निकट प्रभारी निरीक्षक सम्मनपुर रमाकांत प्रजापति द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात हाजी कमर आगा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जिसमें रानू मौर्या, मोहम्मद अली राजू, सलमान हैदर जिम्मी, रिंकू, संतोष सिंह, साहिल अब्बास, हसन रजा, जासिम अब्बास, वारिस, ग्राम प्रधान गुड्डू , आमिर मोहम्मद, कुलभूषण उपाध्याय, मोहम्मद रजा हैदर पत्रकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। उधर सहदेई देवी बालिका इंटर कालेज बुढ़नापुर-बसखारी में विद्यालय के अध्यक्ष अधिवक्ता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय वर्मा माथुर की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने झंडारोहण करके विद्यालय के संस्थापक अपने पिता स्व. राम अक्षयवर वर्मा,महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर,अशफाक उल्लाह खां जैसे वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। पूर्व प्रधानाचार्या मेवाती चौधरी, प्रधानाचार्या शकुंतला वर्मा, लालता प्रसाद वर्मा, यशोदा वर्मा, राजपत्ती देवी, इंद्रावती वर्मा, निशा वर्मा, कुमारी अंतिमा उपस्थित थीं।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---