समाजवादी योद्धाओं ने निकाला विशाल क्रांति तिरंगा यात्रा
1 min readसमाजवादी योद्धाओं ने निकाला विशाल क्रांति तिरंगा यात्रा

अंबेडकरनगर। समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू के नेतृत्व में अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा पेवाडा़-मीरानपुर स्थित शिविर कार्यालय से निकाली गई। अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा में 300 से अधिक नागरिकों ने बाइक के माध्यम से हिस्सा लेते हुए पुरानी तहसील तिराहा, बस स्टेशन, पटेल नगर तिराहा से भ्रमण करते हुए बसखारी मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश के अनुसार जनपद के सभी विधायक राममूर्ति वर्मा, रामचल राजभर, लालजी वर्मा, त्रिभुवन दत्त, राकेश पाण्डेय समेत पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी मोहम्मद अतहर खां, जिलाध्यक्ष रामशकल यादव मोहम्मद इमरान खान व समाजवादी योद्धाओं की मौजूदगी में प्रारंभ विशाल क्रांति तिरंगा यात्रा में सम्मलित होकर जिला कार्यालय से बसखारी मार्ग, हाई-वे, दोस्तपुर मार्ग, नई सड़क, पुरानी तहसील तिराहा, टाण्डा मार्ग पर भ्रमण के साथ चौक शहजादपुर लोहिया मूर्ति, सरदार पटेल मूर्ति और डॉ. अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।