मानदेय कटने से शिक्षामित्रों में आक्रोश, 14 अगस्त 2022 को रामनगर में बैठक करेंगे शिक्षामित्र, जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की दी चेतावनी
1 min readमानदेय कटने से शिक्षामित्रों में आक्रोश, 14 अगस्त 2022 को रामनगर में बैठक करेंगे शिक्षामित्र, जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की दी चेतावनी
अंबेडकरनगर। आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने रामनगर ब्लाक के शिक्षामित्रों का ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत होने के बावजूद भी मानदेय काटने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों को शिक्षण सत्र के दौरान कुल 11 आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाता है। जिस पर मानदेय की कटौती नहीं की जाती फिर भी रामनगर ब्लॉक के शिक्षामित्रों का आकस्मिक अवकाश लेने पर विभाग द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से मानदेय काट कर शिक्षामित्रों मित्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि की संगठन द्वारा शिक्षामित्रों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शिक्षामित्रों का नियम विरुद्ध तरीके से काटा गया मानदेय शीघ्र वापिस नहीं किया गया तो शिक्षामित्र जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर एक आवश्यक बैठक 14 अगस्त 2022 रविवार को रामनगर में बुलाई गई है। बैठक में शिक्षामित्रों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह व जिला उप संगठन मंत्री पंडित संजय शर्मा ने रामनगर व जहांगीरगंज ब्लाक के शिक्षामित्रों को बैठक में पहुंचने की अपील की है।