---Advertisement---

भीम आर्मी ने अजय कुमार राना को पुनः जिला संगठन महासचिव बनाया…

1 min read

भीम आर्मी ने अजय कुमार राना को पुनः जिला संगठन महासचिव बनाया…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। भीम आर्मी एकता भारत मिशन का दिन प्रतिदिन कारवां बढ़ता जा रहा है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ता जा रहा है, युवाओं का मानना है की चंद्रशेखर आजाद एक ऐसा उभरता हुआ सितारा है। जो दिन पर दिन चमकता जा रहा है, उन्हीं के साथ मिलकर भी युवा अपने को चमकाने की कोशिश में लगे हुए हैं,चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर के जिले के छुटमलपुर गांव से अपने अधिकार की लड़ाई की शुरुआत किया आज भारत के किसी भी प्रदेश में जहां बहुजनों के ऊपर अत्याचार होता है। वहां चंद्रशेखर आजाद पहुंचकर उनके अधिकार की लड़ाई लड़ते हैं यही सब बात युवाओं को ज्यादा पसंद आ रहा है।

---Advertisement---

इसलिए युवा चंदशेखर से जुड़ते जा रहे हैं, वही संगठन का विस्तार करते हुए जिला संयोजक/ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने टांडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नसीराबाद मानिकपुर निवासी अजय कुमार राना को जिला संगठन महासचिव और जलालपुर मानिकपुर टांडा निवासी राजकुमार यादव को भी जिला संगठन महासचिव बनाया गया, दोनों महासचिव ने कहा कि जिस तरह से हम सबको जिम्मेदारी संगठन ने सौंपा है, उसको बखूबी संगठन के प्रति निर्वहन करेंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देश पर बाबा साहब आंबेडकर के और मान्यवर कांशीराम साहब के विचारधारा को बहुजन हिताय- बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दोनों के महासचिव बनने पर प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव, आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रबीर यादव, रविराव अम्बेडकर, सुनील आज़ाद, सूरज कप्तान, मनीष आज़ाद, सूरज राव,विपुल राव,बिनोद, बृजेश अम्बेडकर, इंद्रजीत कन्नौजिया, नरेंद्र बहादुर,डॉ रामशकल निषाद, नंदलाल,राज भारती, पूर्व प्रत्याशी कटेहरी विधानसभा रिंका गौतम,इंद्रजीत अम्बेडकर, अविनाश, सहित अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---