हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना करते सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र गौतम
1 min read
अम्बेडकर नगर, अवधी खबर(बृजेश कुमार)। जनपद के टांडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजमेरी बादशाहपुर के दर्जीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में घर-घर तिरंगा फहराएंगे अभियान की शुरुआत सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र गौतम ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी रैली के माध्यम से बच्चों को रवाना किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी श्रीकृष्ण कुमार सिंह ने कहा की इस बार भारत के 75 वे आज़ादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा 11 से 17 अगस्त तक घर घर तिरंगा फहराया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने 15 अगस्त को ही क्यों भारत की आजादी मनाया जाता है, इसके बारे में भी बच्चों को जानकारी दिया, वहीं मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत का खंड शिक्षा अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के जिला सचिव मुकेश कुमार, सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं गुरुजनों एवं बच्चे उपस्थित रहे।