जनपद अंबेडकरनगर के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका
1 min readजनपद अंबेडकरनगर के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका
अग्निपथ योजना के अन्तर्गत 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में सेना भर्ती रैली का किया जायेगा आयोजन।
सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 03 सितम्बर तक कर सकते है अपना रजिस्ट्रेशन।
आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा।
अम्बेडकरनगर। कर्नल/एआरओ अमेठी ने बताया है कि जनपद अंबेडकरनगर के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है। वर्ष 2022-23 के लिए अग्निपथ योजना के अन्तर्गत प्रतापगढ़ जनपद के साथ ही प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, कुशीनगर, बस्ती, अयोध्या, कौशाम्बी, अमेठी, महाराजगंज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर तथा सुल्तानपुर (कुल 13 जनपद) जनपदों की सेना भर्ती रैली का आयोजन 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के मध्य डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 05 अगस्त से 03 सितम्बर, 2022 तक कर सकते है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा।
About Author
---Advertisement---