पानी की किल्लत से जूझ रहा मेडिकल कॉलेज…
1 min readपानी की किल्लत से जूझ रहा मेडिकल कॉलेज…

अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर इस दौर पानी की किल्लत से जूझ रहा है। रियलिटी चेकिंग करने टीम जब इमरजेंसी गेट पहुंची तो वहा पता चला कि वाटर कूलर लगा है, लेकिन ठंडा पानी नही दे रहा है। वहां पर तैनात मौजूदा कर्मचारियों से जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने अपने नाम की गोपनीयता बनाए रखते हुए कहां की कई माह से वाटर कूलर इसी तरह पानी दे रहा है, इसकी सप्लाई शायद डायरेक्ट कर दिया गया है। यह वाटर कूलर के नाम पर केवल शोपीस रखा गया है जाने अनजाने में कोई भी व्यक्ति पानी पी लेता है,अगर उसको हकीकत पता चल जाए तो पीने से इनकार कर देता हैं। वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदारों ने बाहर से पानी की बोतल औने पौने दाम में खरीद कर या फिर बाहर से नलों के सहारे अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदारों ने पानी के लिए इधर-उधर कुछ महिलाएं भटक रही थी उनसे पूछा गया तो उन्होंने ने स्पष्ट जवाब दिया कि मेडिकल कॉलेज के अंदर कहीं पीने के लिए पानी नहीं नजर आ रहा है। वार्ड में भर्ती विभिन्न विभागों में मरीज के तीमारदार राजेश कुमार, मंशापुर से आई महिला रीमा,अभय ,पूजा, भीटी रुदउरपुर से सुभी सिंह, इल्तिफातगंज से चम्पा देवी,सहित अन्य मरीज के तीमारदारों ने बताया की मेडिकल कालेज की स्थिति बहुत ही दयनीय हम सब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का दौरा टीवी चैनलों में देखते हैं मुझे लग रहा है केवल हवा हवाई है, कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। इस संदर्भ में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ, मनोज गुप्ता से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो किसी कारण बस संपर्क नहीं हो पाया।