कप्तान सूरज को जिला अंबेडकरनगर का बनाया गया जिला प्रभारी
1 min readकप्तान सूरज को जिला अंबेडकरनगर का बनाया गया जिला प्रभारी

अंबेडकरनगर। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी की समीक्षा बैठक करने के लिए जलालपुर के मंगुराड़िला कार्यालय पर पहुंचे मंडल अध्यक्ष अयोध्या राहुल भारती, अयोध्या मंडल प्रभारी कमलेश सचान के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी जिला अंबेडकरनगर से श्रद्धेय कप्तान सूरज को जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि वह अयोध्या मण्डल भीम आर्मी से अयोध्या मंडल के महामंत्री भी रह चुके हैं। पिछले 5 सालों से वह अयोध्या मंडल के पांचों जिलों में अपनी प्रतिभा से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के दिलों में जगह बनाने वाले इकलौते मात्र ऐसे नेता है जो बहुत ही कम उम्र में जिले से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक अपनी आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी में एक अलग पहचान बनाई है। कई आंदोलनों में जैसे आलापुर प्रकरण मे 3 महीने के लिए जेल भी काट चुके हैं। कहीं भी जिले में मंडल में कोई जघन्य अपराध होता है वहां वह पूरे दलबल के साथ संघर्ष करते हुए देखे जाते हैं। इन्हीं कर्तव्य को देखते हुए कमलेश सचान व राहुल भारती के नेतृत्व में कप्तान सूरज को जिला अंबेडकरनगर का जिला प्रभारी बनाया गया। पूरे प्रदेश से लोग व कार्यकर्ता बधाईयां दे रहे हैं।