जेल में बंद कैदी राम सागर की मौत को परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप…
1 min readजेल में बंद कैदी राम सागर की मौत को परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप…

अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। बेवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सस्पना निवासी राम सागर पुत्र परदेशी विगत कुछ दिन पूर्व अपने निजी मामलों के चलते जेल गया था। वही परिवार वालों के पास जब मौत की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का कहना है, जेल के अंदर जेल प्रशासन की मिलीभगत से और कुछ माफियाओं के जेल में बंद गुर्गों के द्वारा मारपीट किया गया था जिससे उनकी मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम हाउस अकबरपुर जब मृतक राम सागर की शव पहुंची तो मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा देख जिला प्रशासन ने आनंन पानन में कई थानों के पुलिस फोर्स तैनात कर दी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो पाए, वहीं इसकी सूचना जब भीम आर्मी के पास पहुंची तो भीम आर्मी के प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव ने कहां की दलित राम सागर की मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन हैं। जेल के अंदर जो भी मारा पीटा है उसको हत्या सहित एनएसए की धारा लगा कर तत्काल कार्यवाही किया जाए। और परिजनों को एक सरकारी नौकरी और एक करोड़ रूपया सहयोग राशि दिया जाए। वही पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे बेवान थानाध्यक्ष,अकबरपुर उपजिलाधिकारी पवन जयसवाल, अकबरपुर कोतवाल संजय पाण्डेय, जिला चिकित्सा अधिकारी,अकबरपुर विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद धुरिया,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी,आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष मनीष आज़ाद,राज भारती, विपुल राव, विवेक गौतम, भीम आर्मी पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत नवनीत कुमार, सूरज राव, इंद्रजीत कनौजिया,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।