---Advertisement---

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : हाजी मोहम्मद अकमल

1 min read

अंबेडकरनगर। सावन के तीसरे सोमवार को गंगा-जमुनी संस्कृति की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली जब अकबरपुर पुरानी तहसील के निकट हनुमान मंदिर के सामने व्यापक स्तर पर भंडारा आयोजित कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों और शिव भक्तों को जलपान कराया।
सावन के पवित्र सोमवार को सामाजिक संस्था राष्ट्रीय यूथ वेलफेयर संगठन के संरक्षक व प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल जुगनू ने अपनी टीम के साथ भंडारे के माध्यम से पूरे मनोयोग से शिव भक्तों की भरपूर सेवा किया जिसकी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा किया। हाजी अकमल ने कहा इस्लाम धर्म ने बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा पर बल दिया उसी दृष्टिकोण से यह पुण्य कार्य किया गया। भंडारा आयोजन में हाजी एखलाक, मोहम्मद इमरान खान, शफीक अंसारी, कमर खान, मोहम्मद इलियास के अलावा अमरेंद्र प्रजापति, साधू गौड़, अमित यादव, रानू गौतम, मुकेश यादव, अतुल गुप्ता, अंगद कन्नौजिया, राजकुमार मौर्य, संतोष यादव, राजेश मेहरोत्रा, देवेंद्र, विष्णु पंडित एवं ओमकार तिवारी सम्मिलित थे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---