विषम परिस्थितियों को झेलते हुए ASP में जिलाउपाध्यक्ष पद पर काबिज हुये मनीष आज़ाद…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आजाद समाज पार्टी “कांशीराम” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वही पुराने पदाधिकारियों को सहेजने में पार्टी लगातार युद्ध स्तर पर जुट गई है। पार्टी की विस्तार करते हुए आजाद समाज पार्टी अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष प्रवीर यादव ने पुराने पदाधिकारी मनीष आजाद को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर सभी को चौंका दिया है। मनीष आजाद ने कहा की जिस तरह से मुझे पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा और बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद के कारवां को जन जन तक पहुंचाऊंगा आरोप-प्रत्यारोप पर बात करते हुए मनीष ने कहा कि इसके पहले जो भी मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था। बेबुनियाद था मेरी लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए मेरे ही भाइयों द्वारा सड्यंत किया गया था मैं उनको भी धन्यवाद देता हूँ आप का मिशन कामयाब हो गया। मनीष के जिला उपाध्यक्ष बनने पर निखिल राव प्रदेश संगठन सचिव भीम आर्मी,बृजेश अम्बेडकर, सूरज राव,बिपुल राव,गीतेश कुमार, सूरज कप्तान,रवि,सुनील आज़ाद,अविनाश भारती,इंद्रजीत कन्नौजिया, नरेंद्र बहादुर पूर्व जिलाध्यक्ष,राज भारती, विनोद कुमार, इंद्रजीत अम्बेडकर, रविराव अम्बेडकर, विवेक गौतम, डॉ,रामशकल निषाद,सुनील चौधरी,अजय राना, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।