---Advertisement---

बिजली की खम्भा पोल दे रही हैं मौत को दावत कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा…

1 min read

अम्बेडकर नगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। सरकार भले ही अपनी दावा को विकास के तौर पर कागजी पेश कर रही है, लेकिन अगर जमीनी हकीकत देखा जाए तो कुछ और ही नजर आ रहा है। जी हां एक ऐसा मामला तहसील टांडा क्षेत्र के अंतर्गत इनामीपुर संपर्क मार्ग से होते हुए ममरेजपुर से लेकर हिथूरी दाउदपुर तक रोड़ के किनारे लगा बिजली विभाग की खम्भा पोल और जर्जर तारों से राहगीरों के लिए मौत का कारण बनता जा रहा है। बिजली विभाग के लिए यह कोई नई मामला नहीं है। इसके पहले भी कई मामला प्रकाश में आया है, लेकिन जरा सा भी फर्क पड़ने वाली नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़ा निर्देश दिया है। यदि किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा लेकिन यह सब कुछ फाइलों में सिमट जा रहा है। जिससे जनता का भी सरकार से विश्वास खत्म हो जा रहा है। वहीं ग्रामीण हिमायतुल्लाह खान,सप्पू वर्मा, विजय वर्मा, दीपचंद्र,अच्छेलाल वर्मा, रमेश चंद्र खन्ना,पिंटू वर्मा, सुनील निरंजन, विजेंद्र वर्मा,राज कुमार,अवधेश,जियालाल प्रजापति,सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन लाइट खराब रहती हैं। हम सब लोग चंदा के पैसे से ठीक कराते हैं तब जाके बिजली गाँव तक पंहुचती हैं। इस संदर्भ में जब इंजीनियर अनिल कुमार सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड टांडा से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द ठीक कराने का काम करेंगे और पुनः की तरफ ग्रामीणों को बिजली मिलेगी।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---