माता-पिता के आदेशों-निर्देशों का अक्षरश: करो पालन : मौलाना मोहसिन
1 min read
अंबेडकरनगर (अवधी खबर)। अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम हसनाबाद-कटौना इमामबाड़ा अबूतालिब में मौलाना कैसर व मौलाना जफर हुसैन द्वारा मरहूम सैय्यद आलिम हुसैन और मरहूम सैय्यद काजिम हुसैन के इसाले सवाब के लिए आयोजित मजलिस कार्यक्रम को मौलाना सैय्यद मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कालेज अयोध्या ने संबोधित किया। इसी क्रम में मौलाना अरशी मौलाना के सधे हुए संचालन में शायरे अहलेबैत हमजा अकबरपुरी, जुहैर सुल्तानपुरी और जौव्वार हल्लौरी ने पेशखानी किया।
मौलाना मोहम्मद मोहसिन ने अपने बयान में कहा परवर दिगार ने पवित्र कुरान में स्पष्ट रूप से कहा है कि माता-पिता की न सिर्फ पूरे मनोयोग से सेवा करो बल्कि उनके आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन भी करते रहो इसी में भलाई है। वसीका अरबी कालेज अयोध्या के ही प्रवक्ता मौलाना वसी हसन खां ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर मौलाना जावेद अब्बास, मौलाना काजिम हुसैन, मौलाना जमीर अब्बास, मौलाना महताब हुसैन, मौलाना तुफैल अब्बास, मौलाना गुलाम मुर्तुजा जैदी, मौलाना जुहैर अब्बास, मौलाना तनवीरूल हसन, मेहदी रजा आफताब, जायर अब्बास, इरफान हैदर, सकलैन हैदर, लाडले इत्यादि उपस्थित थे।