---Advertisement---

टाप टेन में स्थान पाने पर जताई ख़ुशी

1 min read

अंबेडकरनगर। नगर के मोहल्ला मीरानपुर निवासी व सेंट पीटर्स स्कूल के छात्र सैयद अशहर अब्बास तथा मोहल्ला लोरपुर-ताजन के रहने वाले सैयद हैदर अब्बास के पुत्र सैयद नकी अकबर ने आईसीएसई बोर्ड के माध्यम से हाई स्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक एवं छठीं रैंक पाकर टाप टेन में जगह बनाने में सफल रहे। जबकि मीरानपुर निवासी सेंट पीटर्स विद्यालय की एक अन्य उक्त छात्रा सैयद खदीजा फात्मा ने 95प्रतिशत अंक के साथ नवीं रैंक हासिल किया। इन सभी मेधावी छात्रों की सफलता पर समाजसेवी शीबू रिजवी, इमरान रजा, यासिर हुसैन, मौलाना नूरूल हसन रिजवी, आसिफ रजा, रेहान जैदी, अधिवक्ता एहसास रजा, मतलूब हुसैन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---