मेडिकल कॉलेज के टाइप-2 A ब्लॉक की टॉयलेट चोक, कर्मचारी परेशान
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में बने सरकारी आवास टाइप-2.A.ब्लॉक में निवास कर रहे,कर्मचारियों के कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नालियां की सफाई ना होने के कारण पानी का रिसाव नहीं हो पा रहा हैं। जिससे बाथरूम एवं टॉयलेट चोक गया है। माना जा रहा है कि लगभग 10 वर्ष से साफ सफाई नहीं हुआ हैं, जिससे पानी का रिसाब सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। पानी का जमावड़ा होने से गंदगी फैलने का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जबकि हॉस्पिटल में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानाचार्य से कई बार शिकायत किया गया लेकिन प्रधानाचार्य जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर यही हालत रह गया तो बत से बत्तर हो जाएगा। जबकि डॉक्टर कहते हैं की मानसून भी अपने साथ कई तरह की बीमारिया लेकर आता हैं, इसीलिए बरसात से मोहब्बत करने वाले लोगों को थोड़ा सावधानी बरतने की जरुरत है।

जैसे सर्दी,जुकाम, बुखार बारिश के मौसम में यह बीमारी आम बात है। जगह जगह पानी इकठा हो जाने से मलेरिया का सम्भावना काफी अधिक रहता हैं। हैजा,टाइफाइड, चिकनगुनिया गंदा,पानी से फैलता है। इस संदर्भ में जब मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ,संदीप कौशिक से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो किसी कारण बस संपर्क नहीं हो पाया।