ग्राम सभा लारपुर बक्कसपुर मे घटिया ईटों से खड़ंजा का किया जा रहा निर्माण

1 min read

अंबेडकरनगर। अकबरपुर विकासखंड के ग्राम सभा लारपुर बक्कसपुर मे खड़ंजा का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें सिर्फ दोयम दर्जे की ईट का प्रयोग किया जा रहा है, जो की घटिया क्वालिटी ईट प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए आए धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। खड़ंजा निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान भले ही डीएम व सीडीओ द्वारा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया जा रहा हो मगर इसका धरातल पर अनुपालन नहीं हो रहा है, प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है पंचायती राज विभाग की मौन स्वीकृति तथा लचर कार्यशैली के चलते ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचारियों द्वारा जमकर अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी से सरकारी धन का बंदरबांट कर मानक विहीन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।जबकि कागजों में नंबर एक का काम किया जा रहा है।ब्लॉक के भ्रष्ट अधिकारियों तथा प्रधान के द्वारा पीले ईटों सहित मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उच्च अधिकारी संज्ञान लेते है की नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *