फेथ फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदानियों ने विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर किया रक्तदान…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। अपनों की ईनायत कभी खतम नहीं होतीं। रिस्तो की महेक भी कभी कम नहीं होतीं। जीवन मे साथ हो अगर किसी सच्चे रिस्तो का तो जिंदगी किसी ज़न्नत से कम नहीं होती। जहां लोग खून देखकर भयभीत हो जाते हैं। तो वही युवाओं ने अलग-अलग मुहिम चलाकर एक दूसरे की जान बचाने में मददगार सावित हो रहे हैं। फेथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा के नेतृत्व में जिला ब्लड बैंक अकबरपुर में विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदानियों ने टोटल 21 यूनिट ब्लड डुनेट कर एक मिशाल पेश किया। रक्त दाताओं में एडवोकेट उमंग पटेल,रानी तिवारी, एड०अभिनय पटेल,उदित पटेल,अभिनव चौधरी, अतुल पटेल,लवकुश वर्मा, अंकित वर्मा, प्रमोद वर्मा,गप्पू चौधरी, राजू वर्मा प्रधान, अनुराग पटेल,अखंड प्रताप वर्मा, शिवम पटेल,राहुल पटेल,अनुभव, विनोद वर्मा, सत्यम सिंह, रुद्र पटेल,हिमांशु वर्मा, दीपक गुप्ता, सहित अन्य रक्तदानियों ने रक्तदान किया। फेथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया।