तेज हवा आने से मेडिकल कॉलेज गेट के सामने लगा फ़ैलेक्स बोर्ड गिरा बाल-बाल बचे दुकानदार राहगीर…
1 min readअम्बेडकर नगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर मेन गेट के बाहर लगा फ़ैलेक्स बोर्ड तेज रफ्तार से हवा आने पर गिर गया। आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुए, मेडिकल कालेज के मुख्य गेट से प्रतिदिन लगभग सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता हैं। उस दौरान पोल के नीचे रेडी लगा रहे दुकानदारों ने तेज आंधी तूफान देख कर अपनी जान की परवाह करते हुए वहाँ से भाग निकले और सुरक्षित जगह पहुंचे। और राहगीरों की गाड़ियां भी उस घटना स्थल पर नही पहुँची जिससे किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।