सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रेश वर्मा को आजाद समाज पार्टी ने अकबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया
1 min readअम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के अनुमोदन पर अयोध्या देवीपाटन मंडल के प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रेश वर्मा को अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है।

चंद्रेश वर्मा समतामूलक समाज को स्थापित करने के लिए अंबेडकर नगर से लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में दबे कुचले शोषितों वंचितों की आवाज को उठाने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर लगे रहे,उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
श्री वर्मा ने संगठन के कई पदों पर काम कर चुके हैं, जैसे प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सेना,पूर्व जिला अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री मानव अधिकार संगठन, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर किसान प्रकोष्ठ सरदार सेना,जिला महासचिव ओबीसी महासभा, प्रगतिशील किसान अम्बेडकर नगर के तौर पर जाने जाते हैं।
सदस्य क्रांति मंच उत्तर प्रदेश,पूर्व सदस्य कांग्रेस 2007 से 2014 तक अंबेडकरनगर में राजनीतिक सफर रहा। चंद्रेश वर्मा ने कहा कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र का समुचित विकास होगा और मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा। युवाओं के हर अधिकारी की लड़ाई लडूंगा।
चन्द्रेश वर्मा को प्रत्याशी बनाने पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष भारतीय नागरिक, मनीष आजाद,पूर्व प्रत्याशी सदस्य जिला पंचायत नवनीत कुमार, जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी बब्लू राज, जिलाध्यक्ष जयहिंद, विपुल राव,सूरज राव अम्बेडकर, ऋषि गौड़,इंद्रजीत कनौजिया,कुलदीप वर्मा, राम निवास वर्मा, प्रोफेसर गोरखनाथ सिंह शाक्य, मज़ाहिर अब्बास माया,विनोद वर्मा जिलाध्यक्ष सरदार सेना,धर्मेंद्र वर्मा, सहित अन्य लोगों ने ख़ुशी जाहिर की।
समाजवादी पार्टी आलापुर के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त का जोरदार स्वागत